एटा, जनवरी 19 -- नगर के भस्मासुर मंदिर पर आयोजित रामलीला में सोमवार को लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया गया। जिसे देख भक्तगण उत्साहित होकर भगवान के जयघोष लगाने के साथ आनंदित होते रहे। आदर्श रामलीला मंडल के कलाकरों ने लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध की लीला का मनोहारी मंचन दर्शाया। लक्ष्मण जी को जमीन पर मूर्छित पड़े देख श्रद्धालुओं के आंखों से आशुओं की धारा बहने लगी। वही श्रद्धालुओं की व्यवस्था में समिति के कार्यकर्ता जुटे रहे। रामलीला मंचन में पूर्व चेयरमैन गौतम सिंह सर्राफ, सुबोध दीक्षित, वकील अंसारी, कथा व्यास रामवीर, कृष्ण भारद्वाज, विजय सिंह, दुर्जन सिंह शाक्य, राकेश सिंह शाक्य, कश्मीर सिंह शाक्य, भूदेव शाक्य, सिपाई लाल शाक्य, सुखपाल शाक्य, जयंती प्रसाद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...