नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- भारत के नए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा स्पीकर सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को राजनीतिक दलों से मुलाकात की। इस पहली मीटिंग में उन्होंने सांसदों से सदन को सुचारू रूप से चलाने में मदद मांगी। साथ ही साफ कर दिया है कि 'लक्ष्मण रेखा' पार नहीं की जानी चाहिए। सितंबर में हुए चुनाव में उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को हराया था। मीटिंग के दौरान राज्यसभा स्पीकर ने कहा कि सांसदों को बोलने का अधिकार है, लेकिन हमें 'लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'बगैर मतभेदों को लोकतंत्र नहीं हो सकता।' संसद परिसर में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ अपनी पहली औपचारिक बातचीत के दौरान, राज्यसभा के सभापति राधाकृष्णन ने उच्च सदन के कामकाज को बेहतर करने के लिए उनके विचार और सुझाव सुने। इस बैठक में स्वास्थ्य मं...