मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से जारी फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स सीजन-3 'रोज गिफ्ट वाउचर जीतो मनाओ त्योहार के तहत शुक्रवार को लकी ड्रॉ निकाला गया। सदातपुर स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में 29, 30 सितंबर व 01 अक्टूबर का सात-सात 21 लकी ड्रॉ निकाला गया। 29 सितंबर के सुमित कुमार, मुकेश कुमार, आरजू कुमारी, योगेन्द्र शाही, रजनीश कुमार, राकेश कुमार, शिवम कुमार और 30 सितंबर के अंकुश, जयशंकर कुमार, अंजली कुमारी, धीरज कुमार, मनोज कुमार, द्वारिका दिश, शाहील अहमद विजेता रहे। वहीं 01 अक्टूबर के दिलीप कुमार पाठक, निस्था, आशीष प्रियदर्शी, सुनील कुमार, हरिन्द्र महतो, संजीव कुमार सिंह, वतशल राज विजेता बने। मुख्य अतिथि शहर के ज्योतिष सलाहकार आलोक कुमार, गलैक्सी अस्पताल के संचालक जाहीद आरफी व तिरहुत शारीरिक शिक्षक प्रश...