गढ़वा, दिसम्बर 21 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय स्थित पदुमलाल एंड पवन कुमार नेक्स्ट वस्त्रालय में लक्की ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उस दौरान कई विजेता ग्राहकों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन वस्त्रालय के संस्थापक राजीव अग्रवाल और पवन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर राजीव ने कहा कि यह संस्थान सबसे पुराना है। सामाजिक संस्थान पर लोग काफी भरोसा करते हैं। संस्थान की ओर से समय-समय पर लकी ड्रा का आयोजन किया जाता है। विजेता ग्राहकों को पुरस्कृत किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार पांडेय ने किया। मौके पर हर्ष अग्रवाल, मानस अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...