बरेली, सितम्बर 23 -- फोटो - दीप 89 परसाखेड़ा स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में व्हील स्पिन से भाग्यशाली विजेता का चयन करते डॉ. आकाश गंगवार, डॉ. पारुल - फेस्टिवल आफ गिफ्ट सीजन-3 के तहत मंगलवार को हिन्दुस्तान कार्यालय परसाखेड़ा में 7 विजेताओं का हुआ चयन - हिन्दुस्तान अखबार फेस्टिवल आफ गिफ्ट सीजन-3 के तहत हर सप्ताह एक लकी विनर को देगा खास उपहार बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान हर रोज अपने पाठकों को त्योहारी सीजन में उपहार दे रहा है। मंगलवार को 21 सितंबर के लिए लकी ड्रा निकाला गया। अतिथियों ने फेस्टिवल आफ गिफ्ट सीजन-3 में व्हील स्पिन के जरिये 7 पाठकों को विजेता चुना। लकी ड्रा में विजेता बने लोगों को आकर्षक ईनाम दिया जाएगा। इस बार हर दिन 7 लकी विजेता चुने जाएंगे। इसके साथ ही हर सप्ताह स्पेशल अवार्ड दिया जाएगा जिसके लिए अलग चुनाव होगा। त्योहारों...