लखनऊ, जनवरी 13 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मुंशीगंज गली में एक मोबाइल शॉप के शटर का ताला काट कर चोर करीब 15 लाख रुपये का मोबाइल उठा ले गया। मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में पुलिस अभी तक चोर का सुराग नहीं लगा पाई। हालांकि पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। मुंशीगंज गली में ही अकरम का मकान के नीचे मोबाइल फोन की दुकान है। सोमवार की भोर में एक चोर शटर का ताला काटकर करीब 15 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन उठा ले गया था। जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद हो गई थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने लेडी बंगला मैदान में झाड़ियों के बीच से दो बोरी में मोबाइल फोन तो बरामद कर लिए थे लेकिन पुलिस अभी तक चोर का सुराग नहीं लगा पाई है। चौकी प्रभारी जिला अस्पताल धर्मेंद्र शुक्ल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही जल्दी घटना ...