चतरा, दिसम्बर 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के लकलकवानाथ मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं का एक जत्था शुक्रवार को श्री खाटू श्याम जी सहित दर्जनों प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु रवाना हुआ। इस तीर्थ यात्रा का नेतृत्व सुशांत सिन्हा एवं मनोज गुप्ता के द्वारा किया गया। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर धार्मिक माहौल देखने को मिला और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आया। मौके पर युवा समाजसेवी सह भावी नगर अध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक निषाद ने यात्रा के नेतृत्वकर्ताओं सुशांत सिन्हा एवं मनोज गुप्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात उन्होंने विधिवत फीता काटकर तीर्थ यात्रियों को ले जा रहे वाहन को रवाना किया। अभिषेक ने कहा कि ऐसी धार्मिक यात्राएं समाज में आपसी भाईचारे, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना को मजबूत करती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुखद एवं सुरक्षित या...