सहारनपुर, जनवरी 23 -- थाना क्षेत्र में पोपुलर लकड़ी लोडिंग के दौरान हुए विवाद में दबंगों ने लकड़ी कारोबारी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल कारोबारी को पहले सीएचसी बेहट और बाद में जिला अस्पताल सहारनपुर रेफर किया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम शाहपुर निवासी नसीम पुत्र अय्यूब ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई नफीस अपने साथी खुर्शीद पुत्र मोहर्रम अली निवासी हुसैनमलकपुर के साथ पोपुलर लकड़ी का कारोबार करता है। 19 जनवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे नफीस और खुर्शीद मिर्जापुर रोड पर ग्राम पठानपुरा अंबेहटा इस्माइलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली में पोपुलर की लकड़ी लोड कर रहे थे। इसी दौरान रजत पुत्र सुशील ने नफीस की मर्जी के बिना लकड़ी से भरी ट्रॉली को गन्ने की ट्...