सुल्तानपुर, दिसम्बर 21 -- कादीपुर, संवाददाता लकड़ी लेने गई महिला को आरोपियों ने मारा पीटा जिससे उसे काफी चोंट आईं। कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द निवासी अंशिका गौतम पत्नी राजेश गौतम अपने अपने छप्पर में से लकड़ी लेने गई थी। आरोप है कि तभी विपक्षियों ने उसे पीट दिया। डरवश वह अपने घर में घुस गई। हमलावरों ने घर में घुसकर सामान तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि शनिवार की पीड़िता की दी गई तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मनीष कुमार एवं अविनाश के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...