उरई, जनवरी 20 -- जालौन। लकड़ी काटने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के साथ अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी ब्रजमोहन पटेल ने पुलिस को बताया कि लकड़ी काटने को लेकर गांव के ही देवेंद्र कुमार उसके साथ विवाद कर रहे थे। जब उसने विवाद करने से मना किया तो गाली, गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने पिटाई कर दी। जब आसपास के लोग बचाने के लिए आए तो शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वह भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...