कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव में लकड़हारों ने सागौन के छह हरे पेड़ काटकर लकड़ी गायब कर दी। पेड़ काटने की विभाग से परमिशन भी नहीं ली गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद वन दरोगा अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। उन्होंने संदीपन घाट के चक पिनहा निवासी गया प्रसाद व चार अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया है। पुलिस अब अपने स्तर से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...