देवरिया, नवम्बर 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात परीक्षा प्रभारी का पटल बदलने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव (प्रशासन) ने डीआईओएस को निर्देश दिए हैं। परीक्षा प्रभारी इस पटल पर लम्बे समय से तैनात थे, अब इनकी जगह पर किसी अन्य लिपिक को तैनात किए जाने की तैयारी है। वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रधान महासचिव ने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को पत्र भेजकर यह शिकायत की थी कि कई जनपदों में परीक्षा प्रभारी पिछले कई वर्षों से परीक्षा केन्द्र आवंटन व परीक्षा के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति में घोर अनियमित्ता कर रहे हैं। जिससे परीक्षा की सुचिता पर समाज में प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। जिससे परीक्षा प्रभारियों को वर्तमान में हटाया जाना व किसी नये प्रभारी की परीक्षा प्रभारी के...