नई दिल्ली, जून 19 -- ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष पर अब रूस ने भी प्रतिक्रिया दे दी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिए हैं कि वह मिडिल ईस्ट के इन दोनों देशों के बीच शांति समझौता करा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे का शांतिपूर्ण तरीके से हल निकाला जा सकता है। खास बात है कि इस मुद्दे पर अब तक रूस बेहद सतर्क रवैया अपना रहा था। अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसियों के पत्रकारों के साथ चर्चा में पुतिन ने कहा, 'यह बहुत ही नाजुक मुद्दा है।' लेकिन उन्होंने आगे कहा, 'मेरे विचार में एक समाधान निकाला जा सकता है।' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा है कि ईरान के साथ संघर्ष बढ़ने के बीच वह लगातार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के साथ संपर्क में बने हुए हैं। पुतिन ने कहा है कि उन्होंने ईरान, इजरायल और अमेर...