बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- लंबे समय से खाता में बेकार पड़े हैं पैसे, तो शिविर में पहुंच लें पाएं राशि रामचंद्रपुर जिला उद्योग केंद्र में आज लगेगा शिविर आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत लोगों को किया जाएगा जागरूक सभी बैंकों के अधिकारी ऑन द स्पॉट निपटाएंगे बैंकिंग मामलों को बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अगर किसी खाता में 10 साल या इससे अधिक समय से पैसों की जमा निकासी नहीं की गयी हो, तो वह राशि भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा हो जाती है। इस तरह के खातों में पड़ी राशि ग्राहकों की है। वे इस राशि को पा सकते हैं। इसके लिए सोमवार को रामचंद्रपुर जिला उद्योग केंद्र में शिविर लगेगा। इसमें सभी बैंकों के अधिकारी ऑन द स्पॉट इस तरह के बैंकिंग मामलों को निपटाएंगे। आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा। अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) श्रीकांत सिंह ने ...