शिमला, जनवरी 23 -- लंबे इंतजार के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में मौसम ने आखिर करवट ले ली है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सीजन की पहली व्यापक और भारी बर्फबारी दर्ज की जा रही है, जबकि निचले इलाकों में बारिश और तेज आंधी चली है। इससे तापमान में तेज गिरावट आई है और समूचे राज्य में शीतलहर का असर बढ़ गया है। जनजातीय और ऊँचाई वाले इलाकों में बीती रात से बर्फबारी का सिलसिला जारी है। राजधानी शिमला में आज तड़के से हिमपात हो रहा है। वहीं पर्यटन नगरी मनाली में भी इस सर्दी की पहली बर्फबारी देखने को मिली, जिससे सैलानियों में खासा उत्साह है। ताजा बर्फबारी के बीच शिमला और मनाली में पर्यटक नाचते-गाते और तस्वीरें लेते नजर आए। होटल कारोबारियों के अनुसार आगामी दिनों में सैलानियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। बर्फ़बारी का असर लाहौल...