नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- itel Rhythm Echo Earbuds: आईटेल ने भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स अपने बिल्कुल नए रिदम इको ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। रेंडी कर्व्ड डिजाइन और कॉम्पैक्ट केस के साथ, इसे खासतौर से ऐसे यूजर्स के लिए बनाया गया है जो बिना किसी रुकावट के लंबा प्लेटाइम, इमर्सिव साउंड क्वालिटी और क्लियर कॉल्स चाहते हैं। रिदम इको अपने लाइटवेट डिजाइन और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ 50 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। इसकी कीमत भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं नए ईयरबड्स की कीमत और खासियत के बारे में...कीमत, कलर और वारंटी ये ईयरबड्स क्वाड माइक ईएनसी (एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन) तकनीक से लैस हैं जो कई माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड नॉइज को कम करता है और शोर वाला माहौल में भी क्लियर वॉयस कॉल क्वालिटी प्रदान करता है। कंपनी ने इसे दो...