समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- रोसड़ा। रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर शुक्रवार को युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के सैकड़ों युवा महापंचायत में शामिल हुए। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मांग पूरी नहीं होने पर अब लगातार जन आंदोलन चलाया जाएगा। युवाओं ने कहा कि शीघ्र ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर उसे धरातल पर उतारा जाएगा। आक्रोशित युवाओं ने सांसद और जनप्रतिनिधियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी अनशन के दौरान सांसद ने आश्वासन दिया था कि एक माह के भीतर ठहराव की मांग पर कार्रवाई होगी, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। महापंचायत में वक्ताओं ने यह भी कहा कि इस बार पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी ठहराव रुसेराघाट स्टेशन पर नहीं दिया गया है, जिससे एक बार...