लखनऊ, जनवरी 13 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति पद का साक्षात्कार मंगलवार को हुआ। इसमें 18 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। जिसमें 15 आवेदक शामिल हुए। तीन डॉक्टर साक्षात्कार देने नहीं आए। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों में सत्र की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी। करीब चार महीने पहले कुलपति डॉ. संजीव मिश्र का कार्यकाल पूरा हो गया था। उन्हें छह माह या नए कुलपति की तैनाती तक चार्ज सौपा गया है। इस दौरान कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई। देश भर से 30 से अधिक डॉक्टरों ने आवेदन किया था। साक्षात्कार के लिए दो बार तारीखे घोषित की गई, लेकिन उन्हें टाल दिया गया। तीसरी बार साक्षात्कार की तारीख घोषित की। इस बार 12...