हापुड़, जनवरी 13 -- हापुड़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंगलवार को लंबित समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक में शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के भुगतान विषयक एरियर कई माह से कार्यालय में लंबित हैं। संपर्क करने पर हर बार 10-15 दिन में एरियर भुगतान पूरा करने का आश्वासन दिया जाता है। एनपीएस संबंधित प्रकरण कार्यालय में लंबित हैं। मासिक उपस्थिति लॉक एवं अन्य कारण से शिक्षकों का पूरे माह का वेतन अवशेष एरियर पेंडिंग है। समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने में संजय शर्मा गढ़मुक्तेश्वर शाखा अध्यक्ष, आकिब बेलाल, डॉ.बिन्दु, अंजू तोमर, प्रमोद चौहान, योगेंद्र कुमार समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...