उरई, जनवरी 21 -- कोंच। कोंच कोतवाली कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रदीप कुमार वर्मा ने की। इस दौरान सर्किल क्षेत्र के सभी थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। बैठक में कोंच कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह कैलिया, प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार, नदीगांव थाना प्रभारी शशिकांत सहित एट थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान सर्किल के अंतर्गत दर्ज मामलों की गहन समीक्षा की। विशेष रूप से लंबित विवेचनाओं को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पेंडिंग चल रही विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विवेचनाओं में अनावश्यक देरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं क...