मैनपुरी, सितम्बर 6 -- किशनी। भोगांव सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने थाना पहुंचकर पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और कस्बा बाजार में फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। बैठक में उन्होंने सभी सब इंस्पेक्टरों के कार्य का रजिस्टर चेक किया और लंबित विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। सीओ ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और किसी भी निर्दोष व्यक्ति का गलत नाम न डाला जाए। सीओ ने स्पष्ट किया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी से सौम्यता से बातचीत कर उसकी समस्या का समाधान किया जाए। जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने और गांवों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि न होने देने की बात कही। साथ ही रोजाना पैदल गश्त कर आमजन से संवाद बढ़ाने और रात्रि गश्त को जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए। बाजार में अतिक्रमण करने वा...