सोनभद्र, जून 13 -- सोनभद्र,संवाददाता। क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय ने शुक्रवार को अर्दली रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लम्बित विवेचनाओं के संबंध में वार्ता की और विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने के लिए सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया। साथ ही आईजीआरएस व जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...