चित्रकूट, अक्टूबर 11 -- चित्रकूट, संवाददाता। एसपी अरुण कुमार सिंह ने सर्किल मऊ के सभी विवेचकों का पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अर्दली रुम कर लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली। निर्देश दिए कि विवेचनाओं का निस्तारण जल्द से जल्द करें। इसमें किसी तरह लापरवाही न बरती जाए। एसपी ने प्रत्येक विवेचक से विवेचनाओं के लंबित होने के कारण की जानकारी ली। कहा कि गुण-दोष के आधार पर निस्तारण में तेजी लाएं। आईजीआरएस एवं मुलाकाती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण को लेकर भी निर्देशित किया। थाना प्रभारियों से कहा कि थाने में अपनी समस्या लेकर आने वाले फरियादियों की बात गंभीरता से सुनी जाए। छोटे मामले अगर शुरुआत में ही सुलझ गए तो आगे विवाद बड़ा रुप नहीं लेता। कभी-कभी ऐसी चूक होने से ही बाद में दिक्कतें आती है। खासकर महिलाओं के मामलों में गंभीरता बरती जाए। इस...