पटना, दिसम्बर 23 -- सिटी एसपी (वेस्ट) भानु प्रताप सिंह ने सोमवार को पालीगंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश संबद्ध पुलिस अधिकारियों को दिया। इस बीच उन्होंने थाना परिसर में ही जनता द्वार लगाई और कई आपराधिक मामलों का निपटारा किया। साथ ही कुछ मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने और समय पर चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश अनुसंधानकर्ताओं को दिया। सिटी एसपी(वेस्ट) तय कार्यक्रम के अनुसार पालीगंज थाना पहुंचे। उनके पहुंचते ही जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद वे इंस्पेक्टर चैंबर में बैठकर थानाध्यक्ष से लंबित मामलों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लंबे समय से चल रहे मामलों को शीघ्र निष्पादित करने के निर्देश एसडीपीओ- 1 और थानाध्यक्ष को दिया। इसके बाद जवानों के आवासन को लेकर चिंता जताई। ...