सिमडेगा, दिसम्बर 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। मौके पर अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारण की समीक्षा की गई। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन की रोकथाम हेतु अब तक कुल 35 निरीक्षण अभियान चलाए गए हैं। इन अभियानों के क्रम में 9 मामलों में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बैठक में डीसी ने लंबित मामलों की त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कई बालू घाटों में अवैध खनन एवं अवैध बालू उठाव को पूर्णतः रोकने के लिए ट्रेंच कटिंग कराने का भी निर्देश दिया। ताकि वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके। डीसी ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्...