नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- गृह मंत्रालय ने 2 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2025 तक लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान 5.0 का सफलतापूर्वक संचालन किया। गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में जनता से सीधे संपर्क रखने वाले क्षेत्रीय और बाहरी कार्यालयों पर विशेष ध्यान दिया गया। शुरुआत में, स्वच्छता अभियान के लिए 4,187 स्थलों की पहचान की गई थी। बाद में, यह संख्या बढ़कर 7,678 हो गई। गृह मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान सांसदों से 119 संदर्भ, राज्य सरकारों से 199 संदर्भ, 3,977 जन शिकायतें और 718 अपीलों का निपटारा किया गया। महीने भर चले विशेष अभियान के दौरान, 194,522 भौतिक फाइलों और 65,997 इलेक्ट्रॉनिक फाइलों की समीक्षा की गई। 95,186 वर्ग फुट जगह खाली कराई गई। कबाड़ निपटान से 3.45 करोड़ रु...