लातेहार, सितम्बर 17 -- लातेहार,प्रतिनिधि । एसपी कुमार गौरव की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में बीते माह में घटित सभी अपराधों की समीक्षा की गई। एसपी ने जिले में अपराध और उग्रवादी घटनाओं को रोकने के लिए टीम वर्क के रूप में काम करने की बात कही। संगठित अपराध को रोकने के लिए एक योजना और रणनीति के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने की भी बात कही। एसपी ने विभिन्न थानों में लंबित मामलों और कांडों का निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया और कहा कि इस कार्य में जरा भी कोताही नहीं बरतें। बलात्कार और पोक्सो आदि के कांडों में गिरफ्तारी एवं उद्भेदन के संबंध में किए गए प्रयासों की गहन समीक्षा की गई। एसपी ने आगामी आने वाले त्योहार को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश...