बक्सर, दिसम्बर 26 -- पेज तीन के लिए ---- निर्णय वेतनमान में संशोधन तथा पदोन्नति जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे वेतन पुनरीक्षण और पदोन्नति से जुड़ी मांगें लगभग एक दशक से लंबित बक्सर, विधि संवाददाता। बिहार राज्य सिविल कोर्ट कर्मचारी संघ ने लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। संघ ने 16 और 17 जनवरी 2026 को न्यायिक कार्य करते हुए राज्यव्यापी मौन व्रत कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम पिछले वर्ष 16 जनवरी को अधीनस्थ न्यायालय कर्मचारियों द्वारा की गई राज्यव्यापी हड़ताल की पहली बरसी के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को पटना में आयोजित संघ की बैठक में लिया गया। बैठक में न्यायालय कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न सेवा संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें मानक संचालन प्रक्...