बागेश्वर, जून 16 -- बागेश्वर। जन संघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना में लंबित मांगों का समाधान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पृथक विकास खंड, पेयजल, स्वास्थ्य आदि मांगों का निराकरण नहीं होने पर वह संघर्ष तेज करेंगे। संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। कहा कि कठपुड़ियाछीना को पृथक विकास खंड बनाया जाए। उसके बाद ही खरेही, धूराफाट तथा रीठागाड़ पट्टी का विकास संभव है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छानी का उच्चीकरण नहीं हो रहा है। जिसके कारण रोगियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...