मऊ, जून 18 -- घोसी। राजस्व परिषद के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश कुमार ने मंगलवार को घोसी तहसील का निरीक्षण कर तहसील प्रशासन और न्यायालयिक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा अब कोई भी पुरानी फाइल लंबित नहीं रहेगी। हर एक मामले का गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीआरओ ने जानकारी दी कि तहसीलदार कोर्ट में बीते रोज 100 फाइलों का निस्तारण किया गया। जबकि एसडीएम न्यायालय में 53 मामलों में आदेश जारी किए गए। जिनमें अधिकांश मामले पांच साल से अधिक पुराने थे। इसके अलावा तहसीलदार न्यायिक न्यायालय में 46 मामलों को निस्तारित किया गया। सीआरओ ने स्पष्ट किया कि 5 वर्ष से अधिक लंबित मामलों का तत्काल और गुणवत्तापूर्ण निपटारा हो, यह सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही 3 से 5 साल और 1 से 3 साल पुरानी...