जहानाबाद, अगस्त 26 -- पुलिस अधीक्षक ने करपी, शहर तेलपा एवं वंशी थाने का किया निरीक्षण करपी, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेग्नु ने करपी थाने में करपी, शहर तेलपा एवं बंसी थाने का निरीक्षण किया। इन्होंने विस्तार से सभी थाना के मामलों की समीक्षा की। अनुसंधान से जुड़े अधिकारियों के कांडों की समीक्षा की गई तथा लंबित पड़े मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण में कुर्की जब्ती, गैर जमानतीय वारंटियों के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई। सघन पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया। कानून व्यवस्था तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वंशी थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय, शहर तेलपा थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष हरि...