हरदोई, दिसम्बर 19 -- हरदोई। विवेकानंद सभागार में डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में 11 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक के स्टार संदर्भों की समीक्षा की गई। डीएम ने शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता परखी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त व पूरे ध्यान से किया जाए। जांचकर्ता अधिकारी मौके पर अवश्य जाएं। शिकायतकर्ता से संपर्क करें। स्टार सन्दर्भों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करायें। भूमि विवाद के निस्तारण के लिए धारा 116 के मामलों को तेजी से निपटाया जाये। चकरोड की पैमाइश के प्रकरण लंबित न रखें। कुछ लंबित प्रकरणों पर नाराजगी भी व्यक्त की। कहा कि देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, ई ड...