सीतापुर, जनवरी 23 -- सीतापुर, संवाददाता। 50 लाख रूपये से अधिक लागत की समस्त परियोजनाओं की जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि जो परियोजनाएं लम्बित है, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। जो कार्य अभी शुरू नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द शुरू कराया जाए। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि लापरवाही करने वाली कार्यदायी संस्थाओं एवं ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक, वसूली एवं ब्लैकलिस्टेड किए जाने की कार्यवाही की जायेगी। जिन निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिजों में रेलवे की तरफ से कार्य लंबित हैं, उन्हें संबंधित अधिकारियों से जल्द पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि किसी स्तर से अनावश्यक रूप से कोई भी पत्रावली लम्बित न रखी जाये। नैमिषारण्य क्षेत्र में संचालित समस्त परियोजनाओं को प्राथमिकता के ...