मधेपुरा, जून 10 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक 75 दिनों से अधिक समय तक लंबित दाखिल खारिज के मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक में सभी सीओ को दाखिल खारिज के मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। रेन बसेरा 2 के तहत भूमिहीन परिवारों को बसने के लिए भूमि का बन्दोवस्ती पर्चा या वासगीत पर्चा दिए गए समय सीमा के अंदर वितरण करना सुनिश्चित करें। सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लंबित सीडब्ल्यूजेसी, एलपीए और एमजेसी का जवाब तैयार कर प्रति शपथ पत्र दायर करना सुनिश्चित करें। ई-मापी की समीक्षा के क्रम में ऑनलाईन मापी के लिए प्राप्त आवेदनों का समीक्षा की गयी। मधेपुरा अंचल में स...