रांची, जनवरी 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। लंबित छात्रवृत्ति के मुद्दे पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को लोक भवन तक आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और अन्य कार्यकर्ताओं के अलावा छात्र-छात्राएं भी शामिल हुईं। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश प्रभारी चुन्नू सिंह ने कहा कि एनएसयूआई ने केंद्र सरकार से एससी, एसटी और ओबीसी छात्र-छात्राओं की लंबित छात्रवृत्ति राशि अविलंब जारी करने की मांग की है। केंद्र सरकार की लापरवाही और फंड जारी न करने की नीति के कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। प्रदेश सह प्रभारी शाश्वत शेखर ने आरोप लगाया कि भाजपा और आजसू, राज्य सरकार के खिलाफ छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति...