सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। मौके पर नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक का संचालन आकांक्षी प्रखंड फेलो एवं पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से किया गया। डीडीसी ने सभी लंबित कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस के बीच बेहतर समन्वय बनाने तथा पोषण ऐप पर रिपोर्टिंग की आवृत्ति बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में डीईओ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...