आरा, जून 11 -- -क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिया थानाध्यक्षों को निर्देश आरा। भोजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को एसपी की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें एसपी राज की ओर से कांडों की समीक्षा की गयी। गंभीर और लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का टास्क दिया गया। एसपी की ओर से तकनीकी और साक्ष्य आधारित अनुसंधान पर काफी जोर दिया गया। इसके लिए ई साक्ष्य एप का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया। लंबित वारंट, इश्तेहार और कुर्की-जब्ती के शीघ्र निष्पादन के अलावा भूमि विवाद के निपटारे पर भी जोर दिया गया। अवैध शराब सहित मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने और तस्करों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया। हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर भी ठोस कार्रवाई करने का टास्क दिया गया। थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, संधारण,...