कोडरमा, जून 10 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय मे मंगलवार को प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही बैठक अग्रणी जिला प्रबंधक विमलकांत झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महिला समूह, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग की समीक्षा की। बैठक के दौरान सभी लंबित आवेदनों को जून माह के अंत तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ हुलास महतो, बैंक ऑफ इंडिया मरकच्चो के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मरकच्चो शाखा के प्रबंधक शैलेश हंस, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेश कुमार, प्रखंड समन्वयक (उद्योग) लेखराज कुमार तथा सभी जनसेवक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...