नई दिल्ली, जून 6 -- यमुना नदी की पूरी लंबाई में से मात्र 2 प्रतिशत हिस्सा दिल्ली से गुजरती है, जो 52 किलोमीटर है। लेकिन, उसकी दुर्दशा में दिल्ली का बहुत बड़ा योगदान है। एक स्टडी में दिल्ली में यमुना को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। स्टडी में सामने आया है कि यमुना की कुल प्रदूषण क्षमता में दिल्ली का योगदान 76 प्रतिशत है, जबकि इसकी लंबाई में दिल्ली की हिस्सेदारी मात्र 2 प्रतिशत है। दिल्ली में यमुना 52 किलोमीटर तक बहती है, जिसमें से 22 किलोमीटर का महत्वपूर्ण हिस्सा वजीराबाद से ओखला तक है। यह हिस्सा कई योजनाओं और नीतिगत प्रयासों का केंद्र बिंदु बन गया है। स्टडी में यह भी कहा गया है कि अनट्रीटेड और आंशिक रूप से ट्रीटेड सीवेज डिस्चार्ज नदी का प्राथमिक प्रदूषक बना हुआ है। स्टडी में यह भी कहा गया है कि शहर में प्रतिदिन 792 मिलियन गैलन (ए...