सीवान, अगस्त 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में इनदिनों लंपी रोग का प्रकोप बढ़ने से पशुपालक चिंता में है। हालांकि कहीं-कहीं लंपी रोग का प्रभाव पशुओं पर दिखने के बाद सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग के चिकित्सक पहुंच कर ईलाज की व्यवस्था कर रहे हैं। इसको लेकर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान, मोबाइल वेटनरी यूनिट के द्वारा चलाया जा रहा है। साथ ही, सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई, एमवीयू और निकटवर्ती चिकित्सक द्वारा चिकित्सा और सुझाव भी दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि शुरूआती दौर में ईलाज शुरू होने के बाद पशु ठीक भी हो रहे हैं। इधर लंपी रोग के नियंत्रण को लेकर जिला पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। गौर करने वाली बात है कि इसको लेकर केन्द्र प्रायोजित राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एएससीएडी योजना के तहत ज...