सीवान, दिसम्बर 30 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में पशुओं को लंपी त्वचा रोग से बचाने के लिए टीकाकरण का काम हो रहा है। जिले भर में 3 लाख से अधिक गाय और बैल को टीका लगाने का अभियान चल रहा है। एक पखवाड़े में टीकाकरण पूरा करना है। बताया जा रहा है कि लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य पूरा करना है। समय पर टीकाकरण कार्य पूरा करने के लिए पशुपालन के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। अधिक से अधिक गायों को यह टीका लगाने के लिए पशुपालकों को प्रेरित किया जा रहा है। एसिस्टेंस टू स्टेट फॉर कंट्रोल ऑफ एनिमल डिजिज योजना के तहत इस लंपी टीकाकरण अभियान में तेजी पिछले सप्ताह से ही आई है। कहा जा रहा है कि इस टीका की राशि में केंद्र-राज्य दोनों सरकार की हिस्सेदारी है। सभी पशुपालकों के घर जाकर वैक्सिनेटर पशुओं को निशुल्क टीका लगा रहे हैं। टीका लगा रहे कर्मियों...