कुशीनगर, सितम्बर 12 -- कुशीनगर। मथौली बाजार क्षेत्र में लंपी वायरस की दस्तक से पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। मोतीचक ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरपुर बरवा में लंपी वायरस की चपेट में आने से आधा दर्जन पशु पीड़ित हैं। यह बीमारी आस पास के कई गांवों में फैलने की आंशका से पशुपालकों में भय व्याप्त हो गया है। इसे देखते हुए पशुपालक अपने गोवंशों को लंपी से बचाने के लिए एहतियात बरतने के साथ-साथ इलाज भी करा रहे हैं। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत हरपुर बरवा में रामचइतर, नकुल साहनी, भुटेली शर्मा, विशुन शर्मा, विशुनदेव आदि के लगभग आधा दर्जन गोवंशीय पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। इन लोगों ने बताया कि उनका गोवंश पिछले कुछ दिनों से वायरस की चपेट में है और कुछ खा-पी नहीं रहा है। मथौली स्थित राजकीय पशु चिकित्सा के प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि हरपुर...