नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- लंदन और ब्रुसेल्स समेत कई यूरोपीय एयरपोर्टों पर साइबर अटैक से कामकाज ठप होने और परिचालन बाधित होने की खबरों पर भारत सरकार भी सतर्क है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी इसी सॉफ्टवेयर ( MUSE) का इस्तेमाल होता है। राहत की बात यह है कि अभी तक भारत पर इस साइबर अटैक का कोई असर नहीं हुआ है। सरकार का कहना है कि यूरोप के विभिन्न एयरपोर्टों पर हुए इस हमले के बारे में जैसे ही पता चला भारत में गहन जांच की गई। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप के कई एयरपोर्टों जैसे लंदन और ब्रसेल्स में साइबर हमले से काम-काज ठप होने की खबरें हैं। यूरोप में हुए इस बड़े साइबर अटैक के जरिए MUSE नाम के सॉफ्टवेयर को निशाना बनाया था। इस साइबर अटैक पर भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भी इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता...