नई दिल्ली, जून 16 -- आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) जिंदगी के हर पहलू का हिस्सा बन रहा है और इसपर आधारित टूल्स हमारी जिंदगी आसान बना रहे हैं। अब इंसानी रिश्तों को बेहतर बनाने के दावे के साथ AI गर्लफ्रेंड लॉन्च की गई है। हालांकि लंदन टेक वीक में लॉन्च की गई एक अनोखी टेक्नोलॉजी ने दुनिया भर में चर्चा छेड़ दी है। हम बात कर रहे हैं Meo की, यह AI गर्लफ्रेंड ना सिर्फ इमोशनल सपोर्ट देती है, बल्कि फ्लर्ट कर सकती है, लॉयल रह सकती है और यहां तक कि जलन भी महसूस करती है। Meo को मेटा लूप नाम की एक स्टार्टअप कंपनी ने डिवेलप किया है। कंपनी के फाउंडर हाओ जियांग के मुताबिक, यह AI पार्टनर यूजर की पसंद के हिसाब से खुद को ढाल सकती है। यूजर चाहें तो Meo लॉयल बनी रहती है, और अगर यूजर को पसंद हो तो थोड़ा फ्लर्ट भी करती है। Meo को 'My Meo' नामक ऐप के जरिए एक्सेस कि...