नई दिल्ली, जनवरी 24 -- IND vs NZ टी20 सीरीज में ईशान किशन पर हर किसी की निगाहें थी। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे किशन को डोमेस्टिक क्रिकेट में परफॉर्म करने की इनाम मिला। उन्हें सीधे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह दी गई, हालांकि इससे पहले उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट होना था। ईशान किशन का चयन तो वैसे बतौर बैकअप ओपनर और विकेट कीपर हुआ था, मगर तिलक वर्मा के चोटिल होने की वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में मौका मिला। पहले टी20 में तो किशन कुछ कमाल नहीं कर पाए, मगर दूसरे मुकाबले में तो उन्होंने गर्दा उड़ा दिया। न्यूजीलैंड से मिले 209 के टारगेट का पीछा करते हुए किशन ने 76 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 6/2 के स्कोर के बाद भी किशन नहीं डरे और तूफानी अंदाज में बैटिं की। ईशान किशन ने अब अपनी बैटिंग का...