दरभंगा, जनवरी 16 -- अलीनगर को हाइवे से जोड़ने वाली सड़क किनारे आबाद दर्जी टोला कामगारों की पुरानी बस्ती है। पार्षद प्रतिनिधि पप्पू खान बताते हैं कि वार्ड नंबर एक के अधिकतर लोग रोजाना कमाने-खाने वाले हैं जो टेलरिंग, राजमिस्त्री, चालाकल मिस्त्री आदि पेशे से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि दर्जी टोला के बदहाल लंगडी पोखर सहित अन्य जलाशयों के सौंदर्यीकरण की पहल होगी। उन्होंने बताया कि दामोदरी व महरानी पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने की आवाज उठा रहे हैं, फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...