देहरादून, जनवरी 10 -- राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला में मातृशक्ति रामलीला कमेटी, द्रोणनगरी की ओर से आयोजित महिलाओं की रामलीला के दसवें दिन हनुमान का लंका विवरण, कुंभकरण वध, लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध, अहिरावण का वध, राम-रावण युद्ध, विभीषण का राजतिलक और सीता अग्नि परीक्षा का विवरण किया गया। महिला कलाकारों ने सजीव अभिनय, संवाद और प्रभावी मंच-सज्जा के माध्यम से रामलीला के महत्वपूर्ण प्रसंगों को जीवंत किया, जिसे दर्शकों ने भाव-विभोर होकर सराहा।सामाजिक कार्यकर्ता एवं रामलीला सूत्रधार डॉ. स्वामी एस. चंद्रा ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी आयोजनों को नई ऊर्जा देती है और समाज में नैतिक मूल्यों के साथ सहयोग की भावना बढ़ाती है। रामलीला समिति की अध्यक्ष एवं निर्देशिका लक्ष्मी मलासी के नेतृत्व में कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. स्वामी एस. चंद्रा द्वारा किय...