सिद्धार्थ, अक्टूबर 2 -- भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के गोपिया गांव में चल रहे 10 दिवसीय रामलीला में नौवें दिन मंगलवार की रात कलाकारों ने शबरी मिलन, बालि वध और लंका दहन का जीवंत मंचन किया। इसे देख श्रद्धालु झूम उठे। कलाकारों ने दिखाया कि भगवान श्रीराम माता सीता की खोज में वन-वन भटकते हुए शबरी से मिलते हैं। शबरी द्वारा जूठे बेर खिलाने का प्रसंग दर्शकों की आंखों को नम कर गया। इसके बाद सुग्रीव-राम मित्रता और फिर बालि वध का रोचक दृश्य मंचित हुआ। इसके बाद हनुमानजी के लंका जाने, अशोक वाटिका में सीता माता को श्रीराम का संदेश देने व रावण के सैनिकों से संघर्ष का प्रसंग दिखाया गया। पकड़े जाने पर हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दिया गया। इसके बाद उन्होंने पूरी लंका को जला डाला। मंचन देख श्रद्धालु खुश हो जयकारा लगाने लगे। इससे पूरा पंडाल गूंज उठा। इस अवसर प...