मधुबनी, दिसम्बर 31 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी कृषि कार्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। संचालन कृषि पदाधिकारी नौशाद अहमद ने किया। बीडीओ महेश्वर पंडित ने कहा कि बेनीपट्टी में खाद की कोई कमी नहीं है। इसे मानव सृजित कमी दिखलाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी। किसानों को उचित कीमत पर खाद एवं बीज उपलब्ध करावें। जिस किसान को भी उर्वरक सा बीज दिया जाता है उसका आधार एवं मोबाइल का संधारण करें ताकि जरूरत परने पर किसानों से सत्यापित किया जा सके। सदस्य बचनू मंडल ने नियमित रूप से खाद दुकानों की जांच करने एवं दुकानदारों पर नियंत्रण रखने की बात कही। आनंद कुमार झा ने कहा कि किसानों को दिये जा रहे खाद एवं बीज का समय-समय- समय पर निगरानी समिति के द्वारा जा...