मधुबनी, जुलाई 7 -- मधुबनी। बड़ा बाजार मधुबनी स्थित विवाह भवन में रविवार को रौनियार वैश्य सभा के वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। । इस सभा में मधुबनी शहर में रौनियार वैश्य समाज की एकता और विकास के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया और राजनितिक भागीदारी सहित आरक्षण पर भी विचार किया गया। समाज में जो रौनियार वैश्य कमजोर हैं उनके किसी आयोजन में यथा सम्भव मदद की संभावनाओं पर भी विचार किया गया । आगामी रविवार को पुन: बैठक का आयोजन करके नये कमिटी का गठन किया जायगा। बैठक में मधुबनी रौनियार वैश्य सभा के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गुप्ता , सचिव सुनील कुमार प्रसाद , सं. सचिव सुशील कुमार प्रसाद ,निरेन्द्र प्र. गुप्ता, पवन गुप्ता, अमित गुप्ता , उपेन्द्र गुप्ता , रतन गुप्ता संजय गुप्ता , पिंटू गुप्ता , मुरारी गुप्ता, गोलू गुप्ता, संजीव गुप्ता, प्रभात गुप्ता, शंभ...